आगरा, जनवरी 7 -- रुनकता क्षेत्र के पनवारी गांव निवासी रुपेश पुत्र सुल्तान चार जनवरी को अंडरपास स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकालने गए थे। बैलेंस चेक करते समय पीछे से आए दो शातिरों ने उसके एटीएम कार्ड का पिन देख लिया। फिर उसे बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया। मैसेज आने पर उसे खाते से 40 हजार रुपए निकलने की जानकारी हुई। शातिरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिरों की जांच कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...