बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो लोगों पर गैंगस्टर लगाने की बड़ी कार्यवाही की है। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने गैंग लीडर संदीप कुमार और उसके साथी उमेश कुमार कठेरिया पर कार्रवाई की है। संदीप कुमार जनपद हापुड़ का रहने वाला बताया जा रहा है जबकि उमेश कुमार कठेरिया अलीगढ़ का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी जनपद बुलंदशहर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सक्रिय थे। ये लोग एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने लोगों का कार्ड बदल देते थे। फिर उनके खातों से रुपये निकाल लेते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गुलावठी थेन में दो और अलीगढ़ में दो मुकदमे दर्ज हैं। इन अपराधियों ने अवैध तरीके से धन कमाया और संपत्ति अर्जित की...