मेरठ, जून 27 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत चौहान मार्केट के पास एटीएम से पैसे निकालने गए एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर दो दिन में 80 हज़ार रुपए उड़ा लिए गए। जगबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय मलखान सिंह निवासी फेज वन ने बताया कि वह मंगलवार शाम चौहान मार्केट के पास स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले। वहां खड़े अन्य व्यक्ति ने उनसे दूसरी मशीन से रुपए निकालने के लिए कहा और उनका एटीएम कार्ड खुद के एटीएम कार्ड से बदल दिया। इसके बाद आरोपी व्यक्ति उनका कार्ड लेकर वहां से चला गया। पीड़ित जब घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर चार बार में 40 हज़ार रुपए निकलने का मैसेज आया। बुधवार को भी आरोपी ने 40 हज़ार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने एसबीआई में शिकायत दर्ज कराई तथा खाता बंद कराया। पीड़ित ने थाना पल्...