मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- साहेबगंज। देवरिया रोड स्थित एसबीआई की एटीएम में मिनी स्टेटमेंट निकालने के दौरान ठग गिरोह के शातिरों ने एटीएम कार्ड बदलकर 60 हजार रुपए निकाल लिया। तीनों शातिर एक ही बाइक पर सवार होकर केशव चौक की ओर भाग गए। मामले को चैनपुर निवासी मुकेश साह ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें तीन अज्ञात को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि शातिरों ने बल्थी स्थित एटीएम से दो बार में 30-30 हजार रुपये की निकासी की। मैसेज आने पर वह भौंचक रह गया। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...