औरंगाबाद, अगस्त 8 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार रुपए की अवैध निकासी किए जाने का मामला सामने आया है। दाउदनगर थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी निवासी संजय प्रजापति ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह पटना रोड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे, जहां एक व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और पिन देखकर उनके खाते से 15 हजार, 25 हजार और 10 हजार यानी कुल 50 हजार रुपए निकाल लिए। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...