सुल्तानपुर, मई 19 -- गोसाईगंज, संवाददाता। कटका बाजार में एटीएम मशीन से नकदी निकालने पहुंचे युवक के साथ टप्पेबाजी की वारदात हो गई। कार सवार युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार सुबह उन्होंने अपने भतीजे वेदप्रकाश को एटीएम से नकदी निकालने के लिए भेजा था। करीब साढ़े आठ बजे जब वेदप्रकाश कटका बाजार स्थित सेमरी मोड़ के पास एक एटीएम मशीन पर पैसा निकाल रहा था, तभी एक कार से आए तीन युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि उनमें से दो युवक एटीएम कक्ष में घुस आए और जबरन वेदप्रकाश से कार्ड लेकर कहा कि मशीन में कार्ड इस तरह से डाला जाता है। इस दौरान टप्पेबाजों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर एक फर्जी कार्ड थमा दिया और मौके से फरार हो गए। जब वेदप्...