औरंगाबाद, जुलाई 23 -- दाउदनगर भाखरुआं मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी के एटीएम से रुपये निकालने के क्रम में एक महिला से ठगी की घटना सामने आई है। नर्सिंग ट्यूटर के पद पर कार्यरत एवं वर्तमान में दाउदनगर में प्रभारी प्राचार्या के रूप में पदस्थापित कनकलता के साथ यह घटना घटी। वे मूल रूप से गुरूआ थाना के सगाही की निवासी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे के करीब जब वे पीएनबी एटीएम से पैसे की निकासी कर रही थीं, तभी दो युवक वहां पहुंचे और बहाने से उनसे बात करने लगे। उनमें से एक ने कहा कि रसीद निकाल लीजिए और इसी दौरान उन्होंने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद ठगों ने कनकलता कुमारी के एसबीआई खाते से 15 हजार रुपये की निकासी कर ली। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना और बैंक प्रबंधन को दी है तथा मामले की जांच की मांग की...