गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- गोपालगंज। शहर के आर्य नगर वार्ड संख्या 21 निवासी प्रमेश्वर चौधरी की पत्नी व यूनियन बैंक की ग्राहक मूरत देवी के खाते से अज्ञात साइबर बदमाशों ने 1 लाख 69 हजार 900 रुपये की निकासी कर ली। मामला 13 नवंबर 2025 का है। मूरत देवी स्टेशन रोड स्थित एसबीआई एटीएम से अपने जरूरी काम के लिए 5 हजार रुपये निकालने गई थीं। इसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात युवक ने निकासी पर्ची निकालने के बहाने उनका यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड बदल दिया और धोखे से दूसरा गोल्ड डेबिट कार्ड थमा दिया। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...