काशीपुर, जून 13 -- कोतवाली पहुंचे एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर उसके बेटे का एटीएम कार्ड बदलने और खाते से 1 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। गांव चकरपुर रोड निवासी बहोरन लाल पुत्र डौली राम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार देर शाम उसका बेटा एटीएम से पैसे निकालने के लिए उसका एटीएम कार्ड ले गया था। जहां कुछ लोगों ने उसके बेटे से एटीएम कार्ड बदल लिया और बैंक खाते से 1 लाख निकाल लिए। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...