गोरखपुर, अगस्त 4 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच कस्बे में एसबीआई के एटीएम में जालसाज ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर नौ हजार पांच सौ रुपये उड़ा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। कस्बा निवासी अमर यादव ने अपने भतीजे सन्नी यादव को सोमवार दोपहर पैसा निकालने के लिए भेजा। सन्नी यादव कस्बे के बैंक आफ बड़ौदा एटीएम में पैसा निकालने गया। किसी कारण वश पैसा नहीं निकलने पर वह पास के एसबीआई के एटीएम पहुंचा, वहां एक जालसाज ने पैसा निकालने के दौरान झांसा देकर एटीएम बदल दिया। थोड़ी देर बाद पैसा निकलने का मैसेज आया तब घटना की जानकारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...