मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर बाजार समिति के सामने एटीएम से निकासी करने गए व्यवसायी का कार्ड बदलकर शातिरों ने उनके खाते से 1.29 लाख रुपये उड़ा लिए। तीन शातिरों ने व्यवसायी को झांसा देकर कार्ड बदल लिया। इस संबंध में शहबाजपुर निवासी व्यवसायी कन्हैया सिंह ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी की थी। इस दौरान तीन-चार युवक एटीएम में घुस आए और कहा कि स्टेटमेंट ले लीजिए। स्टेटमेंट लेने के दौरान चालाकी से कार्ड बदल दिया। इसके बाद खाते से शातिरों ने रुपये उड़ा लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...