प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। रखहा बाजार में लगे एटीएम में पैसा निकालने के दौरान एक टप्पेबाज ग्राहक का एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला, तथा थोड़ी देर में चार बार में 33 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये निकालने का मैसेज आते ही एटीएम धारक को जानकारी हुई, जिसके बाद वह पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के मरुआन निवासी वरुणेंद्र मणि शुक्ला सोमवार सुबह कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में लगे इंडिया वन के एटीएम बूथ से पैसा निकालने के लिए गए। इसी दौरान काले रंग की गाड़ी से आए एक टप्पेबाज ने एटीएम में घुसकर उसकी मदद के बहाने अपना एटीएम गिरा दिया। इसके बाद टप्पेबाज उसका एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला। आधे घंटे बाद दूसरे एटीएम बूथ से तीन बार में दस दस हजार रुपये तथा चौथी बार तीन हजार रुपये निकाल ...