प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे नरसिंह भान निवासी रामबहादुर की छोटी बहू की तबीयत खराब होने पर वह 18 सितंबर को सियाराम कॉलोनी स्थित एटीएम बूथ से रुपये निकालने गया था। वहां मौजूद दो युवकों ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उसके कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल लिया और प्रयागराज में 24 हजार 600 रुपये की खरीदारी की। एसपी से शिकायत के बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...