प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 13 -- रानीगंज। पढवानसीरपुर गांव निवासी रामकिशन अपना एटीएम कार्ड लेकर शनिवार को रानीगंज में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गया। वहां एक युवक ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया तथा कुछ देर बाद एटीएम कार्ड एक लाख रुपये से अधिक निकाल लिया गया। जब मोबाइल पर पैसा मैसेज आया तो रामकिशन अवाक रह गया। तुरंत बैंक में फोन करके एटीएम कार्ड बदलने की जानकारी देकर कार्ड को ब्लॉक करवाया। मामले की जानकारी रानीगंज थाने व साइबर सेल में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...