देवरिया, नवम्बर 11 -- बरहज, हिंस। नगर के बस स्टेशन स्थित एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर उचक्के ने खाते से 60 रूपये निकाल लिया। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के परसिया तिवारी निवासी विनोद तिवारी पुत्र राम नगीना तिवारी बाहर रह कर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। एटीएम से पैसा निकाल कर पैसे गिन रहे थे।इसी बीच उचक्के ने एटीएम बदल दिया। उसके बाद खाते से 60 हजार निकाल लिया घर पहुंचने के बाद मोबाइल पर मैसेज आने पर उनको ठगी की जानकारी हुई। थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया मामले की जानकारी नहीं है जानकारी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...