मेरठ, जून 26 -- शास्त्रीनगर में एटीएम से रुपये निकलने गई युवती से एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर अलग-अलग जगह से 60,335 रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने धोखाघड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लोहियानगर हापुड़ रोड एमडीए कॉलोनी एफ सी पाकेट निवासी अमीना सुल्ताना पत्नी मौ. जसमुद्दीन ने बताया कि शास्त्रीनगर में बैक खाता खोल रखा है। 19 जून को बेटी को दवाई लेने के लिए सेन्ट्रल मार्केट शास्त्रीनगर भेजा था। बेटी एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने गई थी, जहां एक युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया और अपना एटीएम कार्ड देकर चला गया। एटीएम कार्ड नहीं चलने पर बेटी घर वापस लौट आई। 20 जून को अलग-अलग एटीएम से उसके खाते से 10 हजार निकाल लिए गए। इसी तरह ठग ने खाते से 60,335 रुपये निकाल लिए। नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एटीएम की सीसीटीवी...