रांची, अगस्त 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हटिया निवासी शंकर झा का एटीएम कार्ड बदल कर अपराधियों ने 30 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। घटना गुरुवार की है। शंकर झा ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि वह सिंह मोड़ स्थित एटीएम में राशि निकासी के लिए गुरुवार को गए थे। राशि निकासी करने के बाद जब वह कार्ड निकालने लगे, तभी दो लोग एटीएम में घुस गए। उनसे कहा कि एटीएम बंद नहीं हुआ। फिर से चार डिजिट का नंबर मांग रहा है। उन्होंने नंबर डालकर कार्ड निकाला और अपने घर चले गए। कुछ देर बाद उनके खाते से 30 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। जब वह एटीएम कार्ड चेक किया तो पता चला कि वह दूसरे का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...