मऊ, अप्रैल 9 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के बड़ागाँव निवासी अली अब्बास मंगलवार को लगभग 11 बजे रेलवे स्टेशन स्थित एक एटीएम पर पैसे निकालने गया था। पहले से वहां मौजूद एक अन्य युवक ने धन आहरण में उसकी मदद किया। वह जब नोट गिनने लगा तो मदद करने वाले युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद अमिला स्थित एक एटीएम से युवक ने 15 हजार रुपये निकाल लिया। अली अब्बास को इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई। इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के साथ ही वीडियो क्लिप देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...