रांची, जनवरी 20 -- रांची। रांची के नेपाल हाउस पानी टंकी के रहने वाले बैजनाथ राय का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 58 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। बैजनाथ राय ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बैजनाथ राय ने पुलिस को बताया कि वह डोरंडा स्थित एक एटीएम में पैसा निकासी के लिए गए थे। इसी दौरान दो लोग एटीएम में घुस गए और उनसे एटीएम ब्लॉक होने की बात कह उनसे कार्ड बदल लिया। कुछ देर में उनके खाते से राशि की अवैध निकासी हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...