रांची, नवम्बर 6 -- रांची। बनहोरा की रहने वाली रानी देवी का एटीएम कार्ड बदल कर अपराधियों ने उनके खाते से 24 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। रानी देवी ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रानी देवी ने पुलिस को बताया कि 29 अक्तूबर को वह एक एटीएम से पैसा निकासी के लिए गई थी। राशि निकासी होने में परेशानी हो रही थी। इसी बीच एटीएम में एक युवक घुसा और कहा कि आपका कैंसल नहीं हुआ। फिर से एटीएम कार्ड और पिन डालिये। इसी दौरान उसने कार्ड बदल दिया। इसके कुछ देर बाद उनके खाते से राशि की निकासी हो गयी। एटीएम देखने पर पता चला कि वह किसी दूसरे का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...