गंगापार, जनवरी 28 -- बाबूगंज। एटीएम कार्ड से पैसे निकालते समय पीछे खड़े दो शातिर उचक्कों ने छात्र को बातों में उलझा कर एटीएम कार्ड बदल लिया। खाते से पचास हजार रुपए निकल लिए। मोबाइल पर मैसेज देख छात्र ने तुरंत बैंक की शाखा में खाता संचालन पर रोक लगाते हुए फूलपुर पुलिस से अज्ञात उचक्कों के खिलाफ तहरीर देकर पैसे वापस कराने की मांग की है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय हुसैना उर्फ चोरकरिया गांव निवासी चंद्रशेखर पटेल का 18 वर्षीय पुत्र दिव्यज्योत पटेल मंगलवार बाबूगंज स्थित यूनियन बैंक की शाखा में लगे एटीएम से घर में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए रुपए निकालने आया था। दिव्यज्योत पटेल ने रुपए निकालने के लिए जैसे ही एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालकर पिन कोड डाला तो मशीन से रुपए नहीं निकलें। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक पीछे खड़े दो शातिर उचक्कों ने उसे ब...