रायबरेली, जुलाई 20 -- लालगंज। खीरों थाना क्षेत्र के निहत्था गांव की रहने वाली राजवती पत्नी प्रमोद कुमार का कस्बे के स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा भवन में लगे एटीएम बूथ पर शनिवार की दोपहर तीन साढ़े तीन बजे के लगभग पैसा निकालने गयी थी। एटीएम बूथ पर पहले से मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कोड जान लिया और उचक्के ने एटीएम बदलकर उसके खाते से तीस हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित के मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद उसे जानकारी हुई। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज से उच्चके की तलाश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...