पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर 40 हजार रूपए निकासी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित वर्मा कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह बुधवार को मीरगंज बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पहुंचे थे। उन्होंने मशीन में अपना कार्ड डालकर रुपये निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान लाइन में उनके पीछे खड़ा एक युवक अचानक मदद करने के बहाने उनके करीब आ गया। थोड़ी ही देर में उस युवक ने मौका पाकर एटीएम कार्ड चुपके से बदल दिया। घर लौटने पर जब अपना खाता चेक किया तो उनके होश उड़ गए। खाते से 40 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी परिजनों को दी और थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों ने एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। ...