आगरा, नवम्बर 16 -- कमला नगर थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। विनोद कुमार निवासी नटराज पुरम ने कमला नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 नवम्बर को वह एसबीआई की कमला नगर शाखा के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। मशीन में कैश न निकलने पर एक युवक अंदर आया और मदद के नाम पर उनका एटीएम कार्ड ले लिया। युवक ने पैसे न निकलने की बात कहकर कार्ड वापस कर दिया। कुछ ही देर बाद विनोद कुमार ने कार्ड देखा तो उस पर किसी और का नाम दिखा। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर से शिकायत कर कार्ड ब्लॉक कराया, लेकिन तब तक आरोपी ने 40,000 रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...