पटना, नवम्बर 30 -- कांटी फैक्ट्री रोड के रहने वाले विनोद कुमार के खाते से बदमाशों ने एटीएम कार्ड फंसाकर 1.43 लाख रुपए निकाल लिये। विनोद का खाता एक्सिस बैंक की राम जानकी मंदिर गोला रोड शाखा में है। वह 29 नवंबर की सुबह नौ बजे कांटी फैक्ट्री रोड शिव मंदिर के निकट एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गए थे। उन्होंने पैसा निकाला लेकिन एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। उन्होंने कार्ड बाहर निकालने का प्रयास किए, लेकिन वह नहीं निकला। एटीएम के गेट पर एक हेल्पलाइन नंबर 9932623965 अंकित था। उसपर कॉल करने पर उन्हें पास के ही बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के पास आने को कहा गया। वह वहां पहुंचे नहीं कि कुछ देर बाद ही उनके खाते से 1,43,281 रुपए निकलने का मैसेज आ गया। विनोद यह मैसेज देख परेशान होकर वापस एटीएम के पास पहुंचे तो उनका कार्ड भी मशीन से गायब मिला। विनोद...