प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। मम्फोर्डगंज निवासी वीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव की एटीएम कार्ड चोरी होने के बाद खाते से 40 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। वीरेंद्र प्रसाद की तहरीर पर कैंट थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। वीरेंद्र प्रसाद की तहरीर के अनुसार, वह म्योराबाद स्थित एटीएम बूथ पर गए थे। जहां एटीएम मशीन में उनका एटीएम कार्ड फंस गया। काफी प्रयास के बाद एटीएम कार्ड नहीं मिलने पर वीरेंद्र प्रसाद घर लौट आए। इसके बाद उनके एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। बैंक शाखा जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि स्टैनली रोड स्थित एक एटीएम बूथ से रुपये की निकासी की गई है। कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।...