बगहा, अगस्त 29 -- बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौबे टोला निवासी साइबर अपराधी वाशिम अंसारी उर्फ लड्डू को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी बुधवार को की गई हुई। पुलिस को उसकी तलाश पिछले डेढ़ माह से थी । साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि गिरफ्तार वाशिम अंसारी के पास से एक मोबाइल फोन व एक एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। विदित हो कि विगत जुलाई माह में पुलिस ने नगर निगम के कार्यालय के समीप से 2.68 लाख नकदी के साथ चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। चारों अपराधी एटीएम कैश डिपॉजिट सेंटर से रुपया को ट्रांसफर करने की फिराक में थे। उस वक्त मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौबे टोला वार्ड 13 निवासी मोहम्मद कलिमुल्लाह अंसारी, अमीरूल्लाह अंसारी, मोहम्मद मेराज आलम व बैरिया थाना क्षेत्र के मोतिपुर वार्ड 18 नि...