गोरखपुर, अगस्त 28 -- घघसरा। सहजनवा थाना क्षेत्र के माडर गांव में जिला पंचायत निधि से लगे एटीएम आरो का बुधवार रात चोर हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए। जानकारी होने पर प्रधान विकेश साहनी ने थाने में तहरीर दी है। ग्रामीणों के लिए शुद्ध एवं ठंडा जल के लिए जिला पंचायत निधि से एटीएम आरो लगाया गया। चोर आरो मशीन, बैटरी, ईन्वटर समेत हजारों का सामान रात में चुरा ले गए। सुबह जब ग्रामीण पानी ने आरो पर पहुचें तब चोरी की जानकारी हुई। प्रधान की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...