एटा, मई 5 -- सोमवार को शहर काजी वदूद अहमद ने स्वास्थ्य खराब होने के साथ आयु अधिक हो जाने के कारण इस पद की जिम्मेदारी से इस्तीफा देते हए मुख्तार अहमद को शहर काजी के पद की जिम्मेदरी सौंप दी। घोषणा कर दी। बता दे कि वदूद अहमद वर्ष 2009 से शहर काजी के पद पर थे। इनसे पहले इनके वालिद शहर काजी का दायित्व निभाते आ रहे थे। कुछ महीनों से वदूद मियां के खराब स्वास्थ के चलते मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों ने निवर्तमान शहर काजी वदूद मियां की सहमति से उनके भतीते मुख़्तार अहमद को शहर काजी चुन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...