एटा, अक्टूबर 14 -- एटा। सोमवार की रात खाना खाकर टहलने जा रहे दो दोस्तों को तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत के बाद कोहराम मच गया। अलीगंज के मोहल्ला गोविंददास निवासी आशीष यादव (26) पुत्र देवेंद्र यादव अपने साथी विपिन यादव (35) पुत्र सत्येंद्र यादव सोमवार की रात को कायमगंज रोड पर खाना खाने के लिए गए थे। यह लोग घर जा रहे थे कि इसी समय किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे लोगों ने उन्हें भर्ती कराया। इसमें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो युवकों की मौत के बाद कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...