एटा, अगस्त 13 -- एटा। राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के 11 लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया। घरों के बाहर भीड़ एकत्रित हो रही है। हर कोई हादसे को लेकर शोक में डूबा हुआ है। कई घरों से तो पूरे के पूरे परिवार दर्शन करने के लिए गए थे। उनके घर लटक रहे तालों को देखकर लोग रो रहे है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव असरौली से 10 अगस्त की शाम करीब छह बजे दो मैक्स पिकअप में सवार होकर करीब 45 से 50 लोग खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गए थे। एक पिकअप में महिलाएं और बच्चे थे। एक में पुरूष सवार थे। महिलाओं से भरी हुई मैक्स पिकअप को राजस्थान के दौसा के पास कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना वीभत्स बताया जा रहा है कि मैक्स पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। दौसा के प्रशासन की ओर से घायलों को जयपुर और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें ...