धनबाद, अक्टूबर 31 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आनेवाले समय में सबकुछ ठीक रहा तो धनबाद में दूसरे व तीसरे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की कवायद शुरू हो गई है। मैथन में ईएसआई अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड हो सकता है। निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अनुशंसा के बाद जिला प्रशासन ने जमीन की मापी कराई है। जिला प्रशासन की ओर से मामले में राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उसके बाद बची हुई अन्य प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वहीं चालू सप्ताह में ही धनबाद सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है। इस प्रकार धनबाद में दूसरे व तीसरे मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही है। बताते चलें कि पहले से ही शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) संचालित है। ऐसे में धनबाद उन जिलों में शामिल हो सकता है, जहां पर तीन-तीन मे...