बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। शिक्षा विभाग द्वारा एजुकेटरों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदन प्रकिया जारी है। इस भर्ती के लिए परास्नतक तक के आवेदक आवेदन कर रहे हैं। बुधवार की शाम तक 177 पदों के सापेक्ष करीब 700 लोगों ने आवेदन कर दिया। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। एजुकेटर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से भर्ती की जा रही है। भर्ती के लिए विज्ञान बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी किया जा चुका है। इस भर्ती में आवेदन ऑनलाइन मांगे गये हैं। आवेदक नौकरी की चाहत में आवेदन कर रहे हैं। आवेदक के लिए योग्यता में एनटीटी के अलावा ग्रेजुएशन होमसाइंस रखा गया है, लेकिन इस भर्ती के लिए परास्नतक तक पढ़ाई कर चुके अभ्यार्थी आवेदन कर रहे हैं। बीएसए वीरेंद्र कु...