फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद। 75वें पीसीके कप के मुकाबले में एजी स्टील्स ने एसआर टाइम्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। गांव भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में एसआर टाइम्स की टीम 15.3 ओवर में 109 रन पर आलआउट हो गई। अविशेक राय ने 41 और अमन राजपूत ने 20 रन बनाए। एजी स्टील्स की ओर से करन ने चार, जितिन बत्रा ने तीन और अरुण वर्मा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एजी स्टील्स ने छह विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में 110 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मॉन्टी ने 23 और कमल लोहिया ने 19 रन बनाए। एसआर टाइम्स की ओर से पिंटू ने तीन, रोहित, दीपक व दानिश ने एक-एक विकेट लिया। जितिन बत्रा और करन को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...