मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम)का आयोजन सिरोही बैंकट हॉल में किया गया। जिसमें प्रमुख मुद्दा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य साढ़े पैंतीस करोड़ के भुगतान का मुद्दा छाया रहा। इसको लेकर किसानों ने हंगामा काटा और मिल प्रबंधन पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। शनिवार को सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक सामान्य बैठक में संबंधित चीनी मिलों के अधिकारियों ने अपनी क्रय केंद्रों संबंधी मांग रखी। मौजूद गन्ना किसानों ने कहा कि पहले गन्ने का भुगतान दिलवाया जाए तभी हम गन्ना आपूर्ति करेंगे। कुछ मिलों द्वारा बकाया भुगतान कर दिया गया है। समिति सभापति चौधरी विजयपाल सिंह ने भी कड़ाई के साथ बकाया भुगतान की बात रखी। तब श्री लक्ष्मी शुगर मिल के महाप्रबंधक ने कहा कि हम हर संभव 31 अक्टूबर तक बकाया भुगतान किसानों को ...