मधेपुरा, जून 22 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय स्थित एच एस कॉलेज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मियों एवं छात्रों ने योगासन का अभ्यास किया। प्रधानाचार्य डॉ सुमन कुमार झा ने कहा कि योग मानव के शरीर और मस्तिष्क के लिए महत्वपूर्ण है। लोगों को दैनिक दिनचर्या में योग को स्थान देना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सरवर मेहदी ने बताया कि योग दिवस एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ विश्वभर में मनाया जा रहा है। मौके पर चंदन कुमार ,विकास कुमार, पूरन मेहतर, शंभू पासवान, आशीष यादव और उर्वशी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...