हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। वेंडी क्रिकेट ग्राउंड, गौलापार में चल रहे श्री बालकिशन देवकी जोशी मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण के नौवें मुकाबले में एचसीए श्रीपुरम ने विश्वनाथ क्रिकेट एकेडमी सितारगंज को 132 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीए श्रीपुरम ने 178 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विश्वनाथ क्रिकेट एकेडमी की टीम मात्र 46 रन बना सकी। मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान तली हल्द्वानी बंशी बिष्ट ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कायन बिष्ट को मैन ऑफ द मैच, धीरू धामी को फाइटर ऑफ द मैच और ईशान जोशी को बेस्ट बैटर चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...