गाज़ियाबाद, जून 19 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को एचसीए पायनियर ने हर्षित के दम पर दिल्ली ब्लूज क्लब को 76 रन से हरा दिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेने के लिए हर्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में टॉस जीतकर एचसीए पायनियर ने पहले बल्लेबाजी की और 27 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। सक्षम शर्मा ने 36 रन, यतींद्र मोहन श्रीवास्तव ने 29 रन का अहम योगदान दिया। रूपांक अग्रवाल ने तीन विकेट और मनीष ने दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ब्लूज क्लब की टीम 16 ओवर में 71 रन पर सिमट गई। हर्षित द्विवेदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर चार विकेट झटके।इसके अलावा ध्रुव और अक्षय ने दो-दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्त...