कानपुर, मई 24 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता एचबीटीयू में संचालित बैचलर ऑफ साइंस मास्टर ऑफ साइंस (बीएसएमएस) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सीटों की संख्या को दोगुना कर दिया गया है। नए सत्र से बढ़ी सीटों पर ही दाखिले लिए जाएंगे। एचबीटीयू में बैचलर ऑफ साइंस और मास्टर ऑफ साइंस इन मैथ और डाटा साइंस का डुअल डिग्री कोर्स संचालित किया जा रहा है। छात्र पांच साल में परास्नातक की डिग्री हासिल कर सकते हैं। केवल स्नातक करने वाले छात्र चार साल में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं। अभी तक संस्थान में इसकी 30 सीटें थी। समय के साथ बढ़ती मांग को देखते हुए इस सत्र से सीटों की संख्या को दो गुना 60 कर दिया गया है। डीन एकेडमिक्स प्रो. ललित कुमार सिंह ने कहा कि तीन साल पहले शुरू हुए इस कोर्स की लगभग सभी सीटें फुल रहती हैं। इसकी वजह से इस सत्र से सीटों को बढ़ा दिया गया ...