कानपुर, फरवरी 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता एचबीटीयू में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। कुलपति कार्यालय का घेराव करने के साथ छात्रों ने नारेबाजी भी की। ये सभी छात्र-छात्राएं कम उपस्थिति के कारण मिड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल न होने देने से आक्रोशित हैं। परीक्षा से वंचित सभी छात्र गुरुवार सुबह विवि कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी की। हालांकि विवि प्रशासन ने छात्रों से कहा कि यह सख्ती उनके अच्छे भविष्य के लिए ही है। छात्रों का कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन इस बार मिड सेम नहीं देने दिया जाएगा। छात्रों के विरोध को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी। विवि प्रशासन के अनुसार शासनादेश के मुताबिक एचबीटीयू सहित सभी संस्थानों में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की गई है। संस्थान के बार-बार कहने के बाद भी...