कानपुर, नवम्बर 10 -- वकानपुर। एचबीटीयू में सजावटी एवं औद्योगिक पेंट्स के फॉर्मुलेशन एवं मैन्युफैक्चरिंग विषय पर सोमवार को एक सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह 15 नवम्बर तक चलेगा। डॉ. अरुण मैथानी, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. राधा सचान और डॉ. दुर्गेश कुमार सोनी ने इस मंथन में भाग लिया। प्रो. प्रवीण यादव, डीन, स्कूल ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ने बताया कि एचबीटीयू भारत का एकमात्र संस्थान है जो रासायनिक प्रौद्योगिकी के विशेष पाठ्यक्रमों में विशेषज्ञता रखता है। आईएसएसपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता और सचिव मृगांक मिश्रा ने कहा कि इससे पेंट टेक्नोलोजी को बढ़ावा मिलेगा और उद्योगों को गति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...