जहानाबाद, सितम्बर 23 -- रतनी, निज संवाददाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में आगामी 25 सितंबर से एचपीवी वैक्सीन के महा अभियान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि आगामी 25 सितंबर को प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय अबगिला, सरता मध्य विद्यालय, नेहालपुर मध्य विद्यालय में महा अभियान के तहत एचपीवी का वैक्सीन 09 वर्ष से 14 वर्ष के 250 बच्चियों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन के लगाने के बाद बच्चियों को भविष्य में होने वाले गर्भाशय कैंसर से बचाव होगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रखंड के पांच विद्यालयों को मेगा ट्रायल के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के दौरान एक मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है ताकि किसी ...