मधेपुरा, जुलाई 16 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दुधैला गांव स्थित नव ज्योति वद्यिालय में मंगलवार को एचपीवी टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें टीकाकरण से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए 9 से 14 साल की बालिकाओं को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 साल की सभी बालिकाओं को एचपीवी टीका नि:शुल्क लगाया जाता है। यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से 98 प्रतिशत तक बचाव करती है। वैक्सीन की दो खुराक 6 माह के अंतराल पर दी जाती है। इससे शरीर में वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा है। यह बच्चेदानी के मुंह का कैंसर होता है। इसका मुख्य कारण ह्यूमन पैपिलो...