फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- थाना उत्तर में राधेश्याम यादव पुत्र बंगाली बाबू निवासी हिमायूंपुर ने मनोज कुमार निवासी गढ़ी चंद्रभान अछनेरा आगरा और तत्कालीन एचडीएफसी के बैंक प्रबंधक, बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। राधेश्याम का आरोप है कि उसने एक टाटा ऐस मेगा गाड़ी खरीदी थी जिसका लोन एचडीएफसी आगरा गेट शाखा से कराया था। समय पर ऋण देने के बाद भी उसके ऊपर बैंक ने दवाब बनाया कि गाड़ी को बैंक के सुपुर्द कर सरेंडर लेटर ले लिया। राधेश्याम को कुछ दिनों के बाद पता चला कि बैंक ने बिना कार ट्रांसफर किए अछनेरा निवासी मनोज कुमार के नाम ट्रांसफर कर दी है। इस पर लगातार चालान आने लगे। जब बैंक में जाकर कहा कि बिना उसकी मर्जी के उसके नाम से किसी अन्य को गाड़ी कैसे ट्रांसफर की है तो बैंक वालों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच मनोज ने गाड़ी...