वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी। एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने शुक्रवार को पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। बैंक के अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा और उत्कर्ष द्विवेदी ने करीब एक घंटे तक ऑपरेशन थियेटर, पैथोलॉजी लैब, इमरजेंसी यूनिट और प्रमुख विभागों का जायजा लिया। टीम ने उपलब्ध संसाधनों, मशीनों, उपकरणों और तकनीकी सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें उन उपकरणों की सूची भी सौंपी जिनकी अत्यधिक आवश्यकता है, साथ ही यह भी बताया कि नई मशीनें मिलने से किन सेवाओं में सीधा सुधार होगा। बैंक सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) से मेडिकल उपकरण देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...