जमशेदपुर, मार्च 3 -- जमशेदपुर में पहली बार बैंकर्स क्रिकेट लीग का आयोजन रविवार को सोनारी स्थित जॉगर्स पार्क में किया गया। यह लीग बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक केएसबी चंद्रमौली के निर्देशन में पूर्वी सिंहभूम के अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के उच्चाधिकारी अपनी अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहे। इस रोमांचक मुकाबले में बैंक ऑफ इंडिया सहित बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, एक्सिस और एसबीआई की टीमें भाग ले रही हैं। रविवार को कुल तीन मैच खेले गए। पहला मैच एचडीएफसी बनाम बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के बीच हुआ। इस मुकाबले में एचडीएफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मैच बैंक ऑफ इंडिया बनाम एसबीआई के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में बैंक ऑफ इंडिया की टीम विजयी रही। तीसरा मैच एचडीएफसी बन...