नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नोट : एचटी का लोगो लगाएं - वसुंदेव संतू गायतोंडे की 1971 की बनाई अनटाइटल्ड ऑयल ऑन कैनवास Rs.67.08 करोड़ में बिकी - गायतोंडे की पेंटिंग अब भारत की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग बन गई - पहली जगह पर एमएफ हुसैन की ग्राम यात्रा है, जो इस साल Rs.118 करोड़ में बिकी थी नई दिल्ली। दिल्ली में हुई आर्ट नीलामी में भारतीय कलाकारों की पेंटिंग्स करोड़ों रुपये में बिकीं। इसमें गायतोंडे, टायब मेहता, सूजा और नलिनी मलानी की कलाकृतियों ने सबका मन मोह लिया। सफ्रनआर्ट नाम की नीलामी कंपनी ने अपनी 25वीं वर्षगांठ पर एक आर्ट ऑक्शन किया। इसे अब तक का सबसे महंगा दक्षिण एशियाई आर्ट ऑक्शन माना जा रहा है। कुल मिलाकर 355.77 करोड़ रुपये की पेंटिंग्स बिकीं। वसुंदेव संतू गायतोंडे की 1971 की बनाई अनटाइटल्ड ऑयल ऑन कैनवास 67.08 करोड़ रुपये में ब...