सीतापुर, अप्रैल 7 -- रेउसा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भिठनाफर्र गांव मे 11 हजार हाइटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगभग तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। रेउसा तंबौर मार्ग से भिठनाफर्र संपर्क मार्ग पर सड़क रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। खरहरा गांव निवासी किसान सुनील सिंह ने बताया यहां पर निकली 11 हज़ार लाइन के तार ढीले हैं और आठ फिट पर नीचे झुके हुए हैं। गिट्टी लोड डंपर को निकालने के लिए डंडे से तारों को ऊपर किया जाता है, जिससे शार्ट सर्किट हो गया है। शॉर्ट शर्किट से निकली चिंगारी से राकेश सिंह के साढ़े चार बीघा, मनोज लोधी के साढ़े तीन बीघा, श्रीराम कश्यप व हीरा लाल कश्यप के सात बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल मशीन व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक विद्युत तार...