फतेहपुर, जून 30 -- विजयीपुर। क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र किशनपुर और अर्जुनपुर गढ़ा को आने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन में सोमवार की सुबह फाल्ट आ जाने के कारण दोनो उपकेंद्रो से पोषित होने वाले दस फीडरों के करीब एक सैकड़ा गांव में ब्लैक आउट हो गया। जिसे करीब दस घंटे बाद दुरुस्त किया जा सका तब कहीं जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। सोमवार की सुबह करीब छह बजे खागा से किशनपुर को आने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे किशनपुर उपकेंद्र से पोषित होने वाले कस्बा किशनपुर, पहाड़पुर, रेवाड़ी, अमनी, शिवपुर, वर्ल्ड बैंक सेकंड, एकडला फीडर तथा अर्जुनपुर गढा उपकेंद्र के गढा खास, टिकुरा और अहमदगंज तिहार फीडर के लगभग एक सैकड़ा गांव की बत्ती गुल हो गई। आपूर्ति बाधित होने के बाद सम्बंधित उपकेंद्रो के कर्मचारियों ने फाल्ट को ढूंढने के लिए पेट...