मुरादाबाद, जुलाई 14 -- मूंढापांडे थाना खेत्र के गांव रसूलपुर नगली में रविवार रात करीब आठ बजे 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन टूट कर गिर गई। इसकी चपेट में आकर गांव के दो किसानों के तीन मवेशियों की मौत हो गई। हादसा के दौरान वहां खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे। पशुओ को मरता देख उनमें चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को तीनों पशुओं का पोस्टमार्टम कराया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही किसानों को मुआवजा दिए जने की मांग की है। थाना मूंढापांडे के रौंडाझौंडा चौकी क्षेत्र के गांव रसूलपुर नगली निवासी प्रेमपाल सिंह खेतीबाड़ी के साथ ही पशुपालन का काम करते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले कोमल भी पशु पालते हैं। दोनों के घेर के पास से ही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। ग्रामीणों की माने तो जर्जर ...